कटौतीमुक्त क्षेत्र घोषित बनारस में सोमवार को 10 घंटे में सात बार बिजली गुल हुई। कटौती विद्युत वितरण खंड भेलूपुर के छह मोहल्लों में हुई। सुबह सात से शाम पांच बजे के बीच आधे से सवा घंटे के अंतराल में बार-बार बिजली की आवाजाही होती रही।
रविंद्रपुरी से शिवाला कूड़ाखाना मार्ग पर लगे ट्रांसफॉर्मर में आई गड़बड़ी के कारण क्षेत्र में नौ बजे से 10:05 बजे तक करीब सवा घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। अर्थिग का तार टूटने से महेश नगर में दो घंटे तक आपूर्ति बाधित हुई। जानकी नगर में एवीसी केबल टूटने के कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। भगवानपुर, भदैनी, सोनारपुरा में बिजली के पोल और तार टूटने से एक घंटे से लेकर तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई।
केवल बॉक्स में गड़बड़ी से आठ घंटे कटी बिजली
डीह बाबा मंदिर के पास केवल बॉक्स में आई गड़बड़ी के कारण सोमवार को गणेश धाम कॉलोनी की आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही। क्षेत्रवासी पदमपति शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे बिजली कट गई और शाम छह बजे बहाल हुई। डीह बाबा मंदिर के पास बिजली केबल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हो गया था। बिजलीकर्मियों ने लाइन तो बना दी, लेकिन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की लाइन जोड़ना भूल गए। इस वजह से आपूर्ति बहाली में देरी हुई। अतिरिक्त बिजनेस प्लान में सोमवार को बजरडीहा क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबल लगाया गया।
अधिकारी बोले
बिजली चोरी और ओवरलोड की वजह से तार टूटने के साथ ही ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इस वजह से करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। नीरज बिंद, एसडीओ, भेलूपुर
आज तड़िया, रमरेपुर में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
वाराणसी। पेड़ों की कटाई के कारण मंगलवार यानी आज लेढ़ूपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक, दौलतपुर में सुबह 11 बजे से शाम 3 तक और उदयपुर में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह बताया कि लेढ़ूपुर से तड़िया और 33 केवी दौलतपुर से रमरेपुर फीडर से बिजली आपूर्ति रहेगी। इससे पहड़िया गांव, पहड़िया चौराहा, काली माता मंदिर में आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही बेलवा बाबा फीडर से भी बिजली आपूर्ति रहेगी।