वाराणसी: टेकनेक्स में सिंगर मीका सिंह की प्रस्तुति को लेकर युवाओं में काफी उत्साह बना हुआ है। टेकनेक्स की टीम की ओर से इसकी सूचना फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में ले. जनरल सतीश दुआ भी शिरकत करेंगे।
आईआईटी बीएचयू में आयोजित वार्षिक तकनीकी उत्सव -टेकनेक्स’ में पॉप गायक और रैपर मीका सिंह अपने गीतों पर आईआईटीयंस को झुमाएंगे। 15 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन 16 मार्च को एडीवी ग्राउंड पर शाम 7 बजे से मीका सिंह का कार्यक्रम होगा। टेकनेक्स की टीम की ओर से इसकी सूचना फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गई है।
टेकनेक्स-24 के शुरू होने में अब केवल दो दिन का समय बचा है। ऐसे में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार नोबल पुरस्कार विजेता के साथ ही ले.जनरल सतीश दुआ आईआईटीयंस से रूबरू होंगे। इस बीच, मीका का कार्यक्रम भी तय हो गया है। मीका सिंह का आईआईटी में पहला कार्यक्रम है। इसे लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा साइलेंट डीजे नाइट भी टेकनेक्स में होगा।