वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाह रुख खान

शाह रुख खान ने साल 2023 में सिनेमा को दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। साल के आखिर में शाह रुख एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग मूवी ‘डंकी’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं।

वैष्णो देवी के दर्शन करने गए शाह रुख

शाह रुख खान  12 दिसंबर की सुबह वैष्णो देवी मंदिर में स्पॉट किए गए। जम्मू-कश्मीर के कटरा से शाह रुख का वीडियो सामने आया है। पीटीआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए क्लिप में शाह रुख को अपने बॉडीगार्ड के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हुए देखा गया। इस दौरान शाह रुख की मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं। वीडियो में अभिनेता ब्लैक कलर की हुडी में अपना मुंह छुपाते हुए नजर आ रहे हैं।

पठान और जवान से पहले भी वैष्णो देवी गए थे शाह रुख खान

शाह रुख खान की फिल्म पठान इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। पठान की रिलीज से पहले अभिनेता माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। सितंबर में शाह रुख खान की जवान रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले भी शाह रुख ने माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। अब देखना होगा कि डंकी का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है।

कब रिलीज हो रही डंकी?

बता दें कि शाह रुख खान की आगामी फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.