हरिद्वारः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक यहां गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने डॉ. यादव व डॉ. निशंक जी का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व डॉ. निशंक ने शांतिकुंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट किया और विभिन्न रचनात्मक तथा सृजनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी व श्रद्धेया शैलदीदी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं डॉ. निशंक जी का मंगल तिलक कर अभिनंदन किया और समाज के विभिन्न समस्याओं के समाधान परक युगसाहित्य एवं गायत्री महामंत्र लिखित उपवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या व शैलदीदी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि नारी सशक्तिकरण, युवा जागरण सहित समाज के नवसृजन में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों में अखिल विश्व गायत्री परिवार का सतत सहयोग मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शांतिकुंज पहुंचे डॉ. यादव एवं हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक ने वर्ष 1926 से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखंड दीपक का दर्शन कर समाज की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। साथ ही युगऋषिद्वय की पावन स्मारक सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा में अपनी भावांजलि अर्पित की।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper