शाओमी अपने इस स्मार्टफोन पर दे रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट, पढ़े डिटेल

नए बजट डिवाइस की तलाश में हैं तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना अच्छा फैसला होगा। प्लेटफॉर्म पर 8GB तक रैम और दमदार 5,000mAh बैटरी वाले शाओमी फोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। Xiaomi Days Sale के चलते यह छूट Redmi 10A Sport पर मिल रही है, जिसे करीब 30 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद ग्राहक 10,000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे। 

Redmi 10A में वर्चुअल रैम फीचर मिलता है, जिसकी मदद से इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करते हुए फोन की रैम 5GB तक बढ़ाई जा सकती है। 6GB इंस्टॉल्ड रैम के साथ आने वाले इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज में से 2GB स्टोरेज वर्चुअल रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और कुल 8GB रैम के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। 

कम कीमत में ऐसे खरीदें Redmi 10A Sport
भारत में Redmi 10A Sport के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह फोन अब 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड, HDFC बैंक कार्ड, OneCard क्रेडिट कार्ड, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड, City Union बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड और HSBC कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

शाओमी के बजट डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है और पुराने फोन के बदले अमेजन 9,350 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- सी ब्लू और स्लेट ग्रे में खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं Redmi 10A Sport के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ (1600×700 पिक्सल्स) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB (6GB इंस्टॉल्ड+2GB वर्चुअल) रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.