शेयर बाजार: सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 21450 के नीचे

सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों या 0.16% की गिरावट के साथ 70,947 अंकों पर कारोबार करता दिखता। दूसरी ओर,निफ्टी 34 अंकों या 0.16% की कमजोरी के साथ 21,419 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर खुले। टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी और इससे बाजार में नकारात्मक रुझान बना। सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों या 0.16% की गिरावट के साथ 70,947 अंकों पर कारोबार करता दिखता। दूसरी ओर,निफ्टी 34 अंकों या 0.16% की कमजोरी के साथ 21,419 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

ब्लूचिप कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर उम्मीद से कमतर तिमाही परिणामों के बाद 5.5% तक गिर गए। अन्य आईटी शेयरों में एचसीएलटेक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी लाल निशान पर खुले।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जी के मालिक एस्सेल ग्रुप के मुंबई स्थिति कांटिनेंटल ऑफिस में ईडी की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 2.3% तक लुढ़क गए। तिमाही नतीजों में मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग दोगुने की वृद्धि होने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 5% की वृद्धि के साथ खुले।

सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.87% गिरावट आई। निफ्टी फार्मा के शेयर 0.64% तक फिसले। निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ खुले। व्यापार बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप100 0.46% उछला, वहीं निफ्टी मिडकैप में 0.1% मामूली की वृद्धि आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.