संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय: 190 केंद्राध्यक्षों को मिला गोपनीय प्रपत्र

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए 190 केंद्राध्यक्षों को परीक्षा सामग्री वितरित किया गया। वहीं 25 जून से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर कुलपति ने केंद्राध्यक्षों से शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 जून से होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के लिए रविवार को गोपनीय दस्तावेज और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। वाराणसी, पूर्वांचल समेत आसपास के जिलों के संबद्ध संस्कृत महाविद्यालय के 190 केंद्राध्यक्ष परीक्षा सामग्री लेकर रवाना हुए। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने केंद्राध्यक्षों से शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

रविवार को परीक्षा सामग्री का वितरण रायबरेली, कानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, संतरविदास नगर (भदोही), बहराइच, बस्ती, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, बाराबंकी, कौशांबी, मिर्जापुर, आंबेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अमेठी/सुल्तानपुर, प्रयागराज, महराजगंज, अयोध्या व विश्वविद्यालय परिसर के केंद्राध्यक्षों को किया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर की शास्त्री द्वितीय व तृतीय खंड, शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर तथा आचार्य द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक/श्रेणी सुधार एवं एक विषयक परीक्षा दो पाली में होगी।

विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा केंद्र पर 2125 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
प्रथम पाली सुबह 8 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक चलेगी। केंद्राध्यक्ष प्रो. राजनाथ व सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. रविशंकर पांडेय होंगे। परीक्षा में 1225 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षाएं अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक चलेंगी। इसके केंद्राध्यक्ष प्रो. हरिशंकर पांडेय और सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. रविशंकर पांडेय होंगे। परीक्षा में 900 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 25 जून से होने वाली परीक्षा के लिए पूरे देश में 343 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 34871 छात्र व छात्राएं शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.