सऊदी अरब में लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया..

सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक सैन्य अधिकारी के बयान के हवाले से कहा कि रॉयल सऊदी वायु सेना का एफ -15 विमान देश के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअजीज एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। इसी वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सऊदी अरब में सोमवार को एक F-15S लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, उसके दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

घटना की अधिक जानकारी देते हुए सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक सैन्य अधिकारी के बयान के हवाले से कहा कि रॉयल सऊदी वायुसेना का एफ -15 विमान देश के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअजीज एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। इसी वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन्य अधिकारी ने कहा कि विमान के तकनीकी खराबी के कारणों की जांच की जा रही है।

तंजानिया में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 की मौत

वहीं, दूसरी ओर तंजानिया के लेक विक्टोरिया में रविवार को हुए विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। प्रधानमंत्री कासिम मजलिवा ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी शहर बुकोबा के पास दर्जनों यात्रियों के साथ प्रेसिजन एयर की फ्लाइट पानी में गिर गई। मजलिवा ने बुकोबा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कहा कि वह इस दुर्घटना के दौरान जान गंवाने वाले 19 लोगों के शोक में सभी तंजानिया वालों के साथ हैं।

48 सीटों वाला था विमान

क्षेत्रीय अधिकारियों और एयरलाइन ने पहले कहा था कि पीडब्लू 494 पर सवार 43 लोगों में से 26 बचे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कागेरा क्षेत्र के झील के किनारे के शहर में अस्पताल ले जाया गया। एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि 19 पीड़ितों में डूबने वाले बचाव दल शामिल हैं या 48 सीटों वाले विमान में पहले से अधिक लोग सवार थे।

कागेरा के क्षेत्रीय आयुक्त अल्बर्ट चालमिला ने कहा कि हम जांच जारी रख रहे हैं, ऐसी संभावना है कि दो लोग जहाज पर नहीं थे, लेकिन बचाव प्रयास के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि प्रेसिजन एयर (Precision Air) एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है, जो तंजानिया की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन है। दुर्घटना के बाद एयरलाइन ने कहा कि वह बचाव दल की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.