बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे, जिन्हें न सिर्फ दर्शकों का बल्कि घरवालों का भी भरपूर प्यार मिला। उनका जाना फैंस के साथ-साथ घरवालों के लिए भी किसी ब्रेकिंग न्यूज से कम नहीं था। लेकिन बिग बॉस और अब्दु लवर्स को एक बार फिर शो में इनकी झलक देखने को मिलेगी। साथ ही हाल ही में एलिमिनेट हुए साजिद खान भी शो में वापस आने वाले हैं।
अब्दु रोजिक ने कुछ हफ्तों पहले ही शो को अलविदा कहा। दरअसल, वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें बिग बॉस को बीच में ही छोड़ना पड़ा। यही वजह थी कि उनके जाने से कई लोगों का दिल भर आया। लेकिन अब अब्दु फिर से शो में नजर आएंगे। उनके साथ ‘बिग बॉस के दामाद’ कहे जाने वाले साजिद खान भी नजर आएंगे।
बड़े भाईजान से मिले छोटे भाईजान
मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में दोनों को बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ हंसी मजाक करते देखा जा सकता है। अब्दु, बिग बॉस में वापस तो आए हैं, मगर अपने गाने को प्रमोट करने के लिए। वह जिंदादिली अंदाज में अपना न्यू रिलीज एल्बम ‘प्यार’ का गाना गाते देखे जा सकते हैं।
सलमान ने की अब्दु संग मस्ती
अपकमिंग प्रोमो में साजिद खान सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें अब्दु को अपनी किसी फिल्म का नाम देना हो, तो वह क्या होगा। इस पर सलमान कहते हैं ‘तुमको ना भूल पाएंगे।’ इस वीकेंड का वार में घरवालों को जहां सलमान की डांट सुनने को मिलेगी, वहीं एक बार फिर अब्दु की झलक देखने को मिलेगी।
बता दें कि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अब्दु ने अपना नया गाना ‘प्यार’ रिलीज किया था। इसे फैंस ने काफी पसंद किया है। मुंबई में कई जगहों पर अपने गाने को प्रमोट करने के बाद अब्दु अब बिग बॉस में भी इस सॉन्ग को प्रमोट करने आ रहे हैं।