देश में एक बार फिर कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6809 नए मामले सामने आए और 8 हजार 414 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 55114 हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 6,809 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले सामने आए थे और 9 हजार 651 लोग ठीक हुए थे।
24 घंटे में फिर घटे कोरोना वायरस के केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 6 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 हजार 414 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में सक्रिय मामले 55,114 हैं। साथ ही देश में अब तक कुल रिकवरी 4 करोड़ 38 लाख 73 हजार 430 है। वहीं, अब तक देश में 5 लाख 27 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ के पार पहुंच गया है।
कुल मामले: 4,44,56,535
सक्रिय मामले: 55,114
कुल रिकवरी: 4,38,73,430
कुल मृत्यु: 5,27,991
कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050
213 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 213.01 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। 12-14 आयु वर्ग में 4.04 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई है। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 201.88 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.73 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं।
कम हुई कोरोना की रफ्तार
देश में एक सितंबर से लगातार कोरोना के मामले कम दर्ज किए गए हैं। 1 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 7,946 नए मामले सामने आए थे, जबकि 9,828 ठीक भी हुए। वहीं, 2 सितंबर को कोरोना वायरस के 6,168 मामले सामने आए थे। इस दौरान 9685 लोग भी कोरोना से ठीक हुए। जबकि 3 सितंबर को 7 हजार 219 नए मामले सामने आए और 9 हजार 651 लोग ठीक हुए और आज देश में 6 हजार 809 मामले मिले हैं।