केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से कॉन्स्टेबल (टेक्निकल/ ट्रेड्समैन/ पायनियर/ मिन) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों की डिटेल दर्ज है।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और इसमें अपनी डिटेल चेक कर लें। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023: ये डिटेल हैं दर्ज
रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवारों से संबंधित विभिन्न डिटेल दर्ज हैं। इसमें उम्मीदवारों का एप्लीकेशन सीकवेंस नंबर, पोस्ट/ ट्रेड, अभ्यर्थी का रोल नंबर, अभ्यर्थी का नाम और स्टेट दर्ज है।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में माध्यम से कुल 9212 रिक्त पदों पर नियक्तियां की जाएंगी। इसमें से 9105 रिक्त पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्तियां एवं 107 रिक्त पदों पर महिला उम्मीदवारों की तैनाती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।