सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं के पहले हाल ही में बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपलोड किए थे। इसके बाद अब दसवीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट भी जारी हो गया है।
सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई l ने आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे का लिंक एक्टिव कर दिया हैं। अब ऐसे में, जिन छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट results.gov.in, cbseresults.nic.in और cbse.gov.in
पर जाकर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि, हॉल टिकट नंबर आदि दर्ज करके अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजे देख सकते हैं।परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध है। सीबीएसई बोर्ड ने 23 अगस्त, 2022 से 29 अगस्त, 2022 तक सीबीएसई कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा, उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो या तो बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे या उत्तीर्ण नहीं हुए थे।
कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद, फिर कंपार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10 परिणाम 2022 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, परिणाम लिंक स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर आदि जैसे विवरण दर्ज करें। इसके बाद, रिजल्ट डाउनलोड करें। अब उसी की एक प्रति रखें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 7 सितंबर, 2022 को घोषित किया गया था।