
24 अगस्त को शुरू हुई थी। पहले दिन कुल 72729 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं एनटीए अधिसूचना के अनुसार सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 52139 उम्मीदवारों और 66466 उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुई थी।
सीयूईटी यूजी फेज 6 एडमिट पर महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीयूईटी यूजी फेज 6 एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेसबाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किए गए हैं। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सीयूईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।यह परीक्षा 30 अगस्त को होगी।
सीयूईटी यूजी फेज 6 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सीयूईटी यूजी फेज 6 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, ‘साइन इन’ पर क्लिक करें; विकल्प ‘CUET UG 2022 एडमिट कार्ड’ लिंक पर जाएं। अब अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब CUET UG 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
सीयूईटी यूजी और पीजी परिणाम इस दिन होंगे रिलीज
सीयूईटी यूजी और पीजी परिणाम पर बड़ी अपडेट है। एनटीए ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि, CUET UG परिणाम 10 सितंबर तक और CUET PG परिणाम 25 सितंबर तक घोषित करने की उम्मीद है। नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेसबाइट पर किया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा देने वाले हैं स्टूडेंट्स वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर देख पाएंगे। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2022 का आयोजन 15 जुलाई से शुरू हुआ था। वहीं CUET यूजी परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की जा रही है। इसके अलावा, इस परीक्षा में CUET चरण 1 से 5 परीक्षा में लगभग 12.04 लाख उपस्थित हुए हैं। बता दें कि