सुप्रीम कोर्ट में आज जाने किन अहम मुद्दों पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होनी है। कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग ईडी और सीबीआई निदेशकों का कार्यकाल को लेकर दायर याचिका पर भी आज सुनवाई होगी।

 सुप्रीम कोर्ट  में आज यानी सोमवार को एक साथ कई मुद्दों पर सुनवाई होगी। जिन मुद्दों पर सुनवाई होगी उसमें कर्नाटक का हिजाब मामला, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग, ईडी और सीबीआई निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने जैसे मामले शामिल हैं।

  1. कर्नाटक के स्कूल कालेजों में हिजाब पहनने की अनुमति देने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई टालने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ताओं को फटकार लगा चुका है। कोर्ट ने कहा था कि अब आप सुनवाई टालने की मांग कर रहे हैं। यह नहीं हो सकता।
  2. आज सुप्रीम कोर्ट में सभी धर्मों में तलाक की एक समान व्यवस्था की मांग को लेकर दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाओं में नोटिस जारी कर चुका है।
  3. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में आज देशभर के सभी सरकारी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग पर भी सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि कोई भी काम सरकारी दफ्तरों में समय पर पूरा नहीं हो पाता है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार भी होता है।
  4. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाने की शक्ति केंद्र सरकार को देने वाले अध्‍यादेश को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर दायर की गई याचिका पर भी सुनवाई होगी।
  5. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने इलाज के सिलसिले में दुबई जाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.