नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि मुझे बेहद ही अफसोस है, कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो दवाइयां और अन्य उत्पाद इस्तेमाल होते हैं, उनके कुछ नमूनों के मानक सही नहीं पाए गए हैं और इतना कुछ होने के बावजूद अभी तक दिल्ली के उप राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 9 मार्च को मैंने मंत्री पदभार संभाला था और मार्च के महीने में ही स्वास्थ्य सचिव, डीजीएचएस एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मैंने स्वास्थ्य सचिव को यह आदेश दिया, कि जो भी दवाइयां और अन्य जरूरत के समान दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदे जाते हैं, उन सभी का एक ऑडिट कराया जाए।