हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने विकास नगर निवासी मुफ्ती पर उसके माता-पिता का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार कुंदन निवासी ग्राम गांव गढ़ मीरपुर रानीपुर ने शिकायत देकर बताया कि उसके पिता चरण सिंह, माता संगीता बीमारी के चलते विकासनगर देहरादून एक हकीम के पास इलाज कराने के लिए जाते रहते थे। हकीम मुफ्ती आदिल निवासी पुलिस चौकी के पास विकासनगर ने माता-पिता को धन व जमीन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना दिया।
आरोप लगाया कि जब से माता-पिता घर लौटकर आएं तो पिता मुफ्ती की बताई हुई एक ही बात बोल रहे हैं। आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार को जानमाल का खतरा है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।