100000 रुपये के पार पहुंचे MRF के शेयर…

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर 100000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को अपना नया हाई बनाया। एमआरएफ के शेयर बुधवार को BSE में 100302.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। शेयर प्राइस के मामले में 1 लाख रुपये तक पहुंचने वाली एमआरएफ पहली कंपनी है। एमआरएफ (MRF) के अलावा कई और कंपनियों के शेयर ऐसे हैं, जिनकी कीमत 10000 रुपये से ज्यादा है। हम आपको ऐसे ही 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं। 

41435 रुपये पर हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation India) के शेयर भी महंगे स्टॉक्स की लिस्ट में हैं। कंपनी के शेयर 14 जून 2023 को बीएसई में 41435 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 44322.70 रुपये है। जॉकी ब्रांड नेम से इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर भी महंगे स्टॉक्स में हैं। पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर 14 जून 2023 को बीएसई में 38350.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 54262.30 रुपये है।

27000 रुपये के ऊपर हैं 3M इंडिया के शेयर
3एम इंडिया (3M India) के शेयर 27000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 14 जून 2023 को बीएसई में 27028.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 27597.10 रुपये है। श्री सीमेंट के शेयर भी महंगे स्टॉक्स की लिस्ट में हैं। कंपनी के शेयर बुधवार 14 जून 2023 को बीएसई में 26286 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 27013 रुपये है। 

महंगे स्टॉक्स की लिस्ट में नेस्ले, एबॉट और बॉश भी
नेस्ले इंडिया के शेयर बुधवार 14 जून 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 22576.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 22670 रुपये है। वहीं, एबॉट इंडिया के शेयर बीएसई में बुधवार को 22148.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23142.55 रुपये है। बॉश लिमिटेड के शेयर 14 जून 2023 को बीएसई में 19144.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19854.20 रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.