14 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना..  

14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यात्रियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रूट बदला जा रहा है।

jagran
  • रामपुर रोड से आने वाले यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी व गौला बाइपास को जाएंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल व भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
  • टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
  • नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
  • नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
  • मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।
jagran

इस बात का रहे ध्यान

यदि प्रशासन फतेहपुर-बसानी-पटवाडांगर रोड वाहनों के लिए खोल देगा तो नैनीताल जाने वाले यात्री वाहन कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग से जाएंगे। नैनीताल जाने-आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.