दिल्ली में स्पेशल स्टाफ पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 306.5 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं।
दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान निखिल गुप्ता (22) के रूप में हुई है। डीयू से ग्रेजुएट आरोपी वेस्ट विनोद नगर इलाके में परचून की दुकान चलाता है। पुलिस ने इसके पास से 306.5 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं।
आरोपी के खिलाफ मंडावली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दरियागंज से पटाखे लाकर बेच रहा था। पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे आरोपी पटाखे लेकर आया था। पुलिस से पूछताछ की जा रही है।
पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पूर्वी दिल्ली में चोरी-छिपे पटाखे बेच रहे हैं। सूचना के बाद 19 अक्तूबर को टीम ने नैना मंदिर, वेस्ट विनोद नगर इलाके में एक घर पर छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।