लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा ऑनलाइन हो रहे ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 22वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भावी पीढ़ी को शान्तिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना हम सभी का नैतिक दायित्व है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 में विश्व शान्ति के प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि मुख्य न्यायाधीशों का यह सम्मेलन वैश्विक शान्ति व एकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
सम्मेलन में सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विश्व व्यवस्था में कानून का राज स्थापित करना असंभव नहीं है। बस इसके लिए एक विचारधारा व दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। इस अवसर पर क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक एवं लेसोथो के प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिलिली ने ‘विश्व एकता का समर्थन किया। आयोजनों में कई देशों के न्यायविदों ने नई विश्व व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया।