ममता ट्र्स्ट के कम्बल वितरण महाअभियान में कड़कती ठिठुरन के बीच उमड़ रहा जन सैलाब


लखनऊ। विगत कई दिनों से चल रहे कम्बल वितरण महाअभियान के अंतर्गत ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट ने आज भी लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर हजारो की संख्या में जरूरतमंदों लाचारों गरीबो और बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये।पत्रकारपुरम चौराहे के निकट लगे कम्बल वितरण कैम्प में अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे के कर कमलों से वितरण किया गया,इस अवसर को माननीय पांडेजी ने अपने जीवन का महान क्षण बताते हुए ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट के नर सेवा नारायण सेवा की संकल्पना को मूर्त रूप देने की हृदय से शलाघ्ना किया।ग्वारी चौराहे पर कम्बल वितरण के विशाल आयोजन में स्थानीय पार्षद माननीय रामकृष्ण यादव ने ममता ट्र्स्ट के सेवा कार्यो एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा की दृढ़ता,संकल्प ,भावना एवं योजना की घोर सराहना किया।शंकर चौराहा,सामुदायिक केंद्र गोमती नगर में कम्बल वितरण करते हुए ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने उमड़े जनसैलाब को कम्बल भेट करते हुए भरोसा दिलाया कि ममता की छाया हमेशा आपके साथ है। संस्था के कोषाध्यक्ष एड. गौरव पांडेय ने बताया कि आज विभिन्न कैम्पो और चैराहे चौराहे हॉट बाजारों में कुल मिलाकर 3000 से ज्यादा लाभार्थियों को कम्बल भेट किये गए।उक्त अवसर पर राम कुमार यादव,मनोज कुमार यादव,संजीव सिंह,विकास यादव, संजय दीक्षित गौरव यादव सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने प्रदान किया।