मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की है।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वो सेल्फ लव की बात कर रहे हैं। इस तस्वीर को कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।
तस्वीर में कार्तिक शर्टलेस होकर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कार्तिक ने कैप्शन लिखा, पहले अपना खुद का वैलेंटाइन बनो। प्यार व्यार होता रहेगा…. सेल्फ लव। कार्तिक की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कार्तिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शहजादा के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
कार्तिक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के अलावा परेशा रावल, राजपाल यादव मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।