आरबीआई : कार्ड नहीं है तो भी एटीएम से निकालें रूपया, जानें कैसे


मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कार्ड से पैसा निकासी में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी बैंकों को एटीएम से कार्ड लैस नगद निकासी की सुविधा देने की अनुमति देने का फैसला किया है।


इस समय यह सुविधा भारत में कुछ ही बैंक दे रहे हैं। वे यह सुविधा केवल अपने ग्राहकों को अपने ही एटीएम नेटवर्क पर देते हैं। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मुंबई में द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के निष्कर्ष जारी करते हुए कहा कि अब यह सुविधा सभी बैंकों और यूपीआई नेटवर्क का प्रयोग करने वाले सभी एटीएम पर देने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कार्ड क्लोनिंग और कार्ड स्कीमिंग जैसी धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा। इस सुविधा में ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का प्रयोग कर कार्डलैस नगद निकासी की छूट होगी।