नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से अनावरण करेंगे।यह प्रतिमा ‘hanumaan jee chaaradhaam pariyojana’ के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जाने वाली चार प्रतिमाओं में से दूसरी प्रतिमा है। यह प्रतिमा पश्चिम दिशा में मोरबी स्थित परम पूज्य बापू केशवनंदन जी के आश्रम में स्थापित की जा रही है। इस परियोजना की पहली प्रतिमा उत्तर दिशा में शिमला में वर्ष 2010 में स्थापित की गयी थी। दक्षिण दिशा में रामेश्वरम में भी प्रतिमा स्थापित किये जाने का कार्य शुरू हो चुका है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper