मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फ़िल्म ‘dulhaniya landan se laenge’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ब्रिटिश अभिनेत्री ग्रेस रोडेज स्टारर फिल्म ‘dulhaniya landan se laenge’ का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। रजनीश मिश्रा ने ट्रेलर रिलीज के बाद कहा कि यह मेरी अब तक की सभी फिल्मों से अलग है। आप आज हमारी फिल्म का ट्रेलर देखें और फिर पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर फिल्म भी जरूर देखें।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper