18 देशों के 76 विदेशी जहाजों का कारोबार प्रभावित


कीव। यूक्रेन ने अपने सात यूक्रेनी बंदरगाहों में 18 देशों के 76 विदेशी जहाजों को रोक रखा है, जिस वजह से इन जहाजों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिजिंटसेव, जो रूस के मानवीय प्रतिक्रिया समन्वय मुख्यालय का भी नेतृत्व करते हैं, ने यह जानकारी दी। उन्होंने एक ब्रीफिंग में कहा कि 18 देशों के कुल 76 विदेशी जहाज सात यूक्रेनी बंदरगाहों (खेरसॉन, निकोलेव, चेर्नोमोर्स्क, ओचकोव, ओडेसा, युजनी और मारियुपोल) में रोके गये हैं। कर्नल जनरल मिजिंटसेव ने कहा कि गोलाबारी और यूक्रेन के जल क्षेत्र में बारूदी सुरंग के खतरे के मद्देनजर जहाज सुरक्षित रूप से खुले समुद्र में नहीं उतर पा रहे हैं।