फतेहपुर ब्यूरो :आम आदमी पार्टी(आप) के फतेहपुर(यूपी) जिला अध्यक्ष व अधिवक्ता माननीय श्री राम पटेल जी व अधिवक्ता श्री रंजीत कुमार मौर्या से केकेपी न्यूज़ के फतेहपुर ब्यूरो चीफ श्री महेश कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा मासिक पत्रिका “कानून की फटकार” की प्रति सादर भेंट की | इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम (इन्द्रधनुष-4.0) के पदाधिकारी अनीता जी,मीना सिंह जी व राम श्री जी से कार्यक्रम के विषय में वार्ता की व मासिक पत्रिका “कानून की फटकार”की प्रति सदर भेंट की गई |
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper