दुबई से वापस लौटे सलमान खान, अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क

बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी सुरक्षा को लेकर निरंतर चर्चाओं में बने हुए है। दरअसल, जून में सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके उपरांत से वह अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हो चुकी है। अब सलमान खान दुबई से वापस लौटे हैं और शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस बीच उनके आसपास बहुत चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई । सलमान खान के साथ उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के अलावा पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

सलमान खान का वीडियो: बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि  सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर चलते हुए दिख रहे है और उनके आसपास बहुत तगड़ा सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। सलमान खान हाल ही में कुछ दिनों के लिए दुबई गए थे और अब वापस मु्ंबई लौट आए हैं। बीत दिनों खबर आई थी कि वह निरंतर काम करने के उपरांत ब्रेक लेकर दुबई आराम करने गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.