CISF ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (फायर) PET/PST परीक्षा 2022 के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना के मुताबिक, CISF फायरमैन एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2022 (मंगलवार) से उपलब्ध होगा. 26 अगस्त से 10 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)  के लिए है. CISF फायरमैन शारीरिक परीक्षा देश भर के 41 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी cisfrectt.in से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके, एक बार जारी होने के बाद सीआईएसएफ पीईटी पीएसटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

आवेदकों को पासपोर्ट साइज के हाल के कलर फोटो, मूल वैध फोटो-आईडी प्रमाण के साथ अपना प्रवेश पत्र ले जाना होगा, जिस पर जन्म तिथि जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, विश्वविद्यालय / कॉलेज द्वारा जारी आईडी कार्ड, /स्कूल, एम्प्लॉयर आईडी कार्ड (सरकार/पीएसयू), रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक, केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो युक्त आईडी कार्ड हो.

कैंडिडेट्स को पीईटी पास करने के लिए 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. 

अधिकारियों के बोर्ड द्वारा हाइट बार टेस्ट और पीईटी (रन) पास करने वाले कैंडिडेट्स की हाइट, छाती और वजन के लिए जांच की जाएगी. पद के लिए शारीरिक मानक इस प्रकार हैं. कैंडिडेट की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं छाती एक्स्पेंशन के साथ 80-85 सेमी होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.