जानिए कब होगी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी,हुआ खुलासा

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ये कपल एक दूसरे संग अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है। इसी बीच पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

 एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही है। सोशल मीडिया पर अक्सर ये कपल एक दूसरे संग अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है। इसी बीच कुछ वक्त से दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

कहा जा रहा है कि ये कपल इस साल के आखिर में एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध सकता हैं। वहीं अब इसी बीच एक्टर सुनील शेट्टी का एक बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने बेटी की शादी को लेकर कई तरह के खुलासे किए है। इंस्टेंट बॉलीवुड की खबर के मुताबिक सुनील शेट्टी ने कहा है कि- मुझे लगता है कि जैसे ही बच्चे तय करेंगे। राहुल के शिड्यूल हैं।

अभी वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीकन टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा, तब शादी होगी। इतना ही नहीं आगे एक्टर ने कहा कि एक दिन में शादी नहीं हो सकती न? आपको बता दें कुछ समय पहले खबर आई थी कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों ही इस साल 2022 के अंत तक पति-पत्नी के रिश्ते में बंध जाएंगे। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा था कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की साउथ इंडियन वेडिंग सेरेमनी होगी।इसके बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने लिखा था, ”मुझे उम्मीद है कि, मुझे भी 3 महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा।” इसके बाद से कपल की शादी की अफवाहें अब बंद हो गई हैं। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की ये कपल कब सात फेरे लेंगे। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आथिया आखिरी बार नवाजुद्दी सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.