KRK On Liger विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर पर अब केआरके ने भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म को टॉर्चर बताया है साथ ही करण जौहर से टिकट के अपने हाजर रुपये वापस मांगे हैं।
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत के बाद डाउनफॉल दर्ज किया है। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 40 प्रतिशत तक घट गई। इसका कारण लाइगर के खराब रिव्यू को बताया जा रहा है। इस आग में घी का काम किया है कमाल राशिद खान यानी केआरके के ट्वीट ने। केआरके ने इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी भला बुरा कहा है और साथ ही करण जौहर से अपने टिकट के पैसे भी वापस मांग लिए हैं।लाइगर को एडवांस बुकिंग के तौर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जिसका असर इसके ओपनिंग डे के कलेक्शन में देखने को मिला। फिल्म ने 27 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। पर दूसरे ही दिन इसकी कमाई घटकर सिर्फ 16 करोड़ रह गई। इसके पीछे का कारण फिल्म के खराब रिव्यू को माना जा रहा है। स्वघोषित फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी अब लाइगर को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर करण जौहर को काफी कुछ सुना दिया।केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भाई करण जौहर, मैंने आपकी फिल्म लाइगर देखने में एक हजार रुपये खर्च किए और बदले में टॉर्चर मिला। तो क्या तुम प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर सकते हो भाई? चाहे मेरे पैसे भेज दो, या फिर अकाउंट में डिपॉजिट करवा दो। थैंक्स।’
सोशल मीडिया पर दर्शक कह रहे हैं कि लाइगर में कुछ भी नयापन नहीं था। फिल्म में अनन्या पांडे को उनकी बेकार एक्टिंग के लिए भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। लाइगर की रिलीज से पहले ही ट्विटर पर #BoycottLiger ट्रेंड हो रहा था। विजय देवरकोंडा के बयानों ने लोगों के गुस्से में इजाफा किया। हिन्दी बेल्ट में तो एक बड़ा वर्ग है जो सोशल मीडिया पर फिल्म ना देखने की अपील कर रहा है। मुंबई के थिएटर मालिक भी अर्जुन देवरकोंडा के बयानों को फिल्म के बुरे हाल का जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि हिन्दी बेल्ट में अर्जुन देवरकोंडा का घमंड ही उन्हें ले डूबेगा।