डिबेट में लेंगे हिस्सा जेलेन्सकी साथ ही करेंगे किसी अन्य देश का यात्रा

UNGA Debate रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके बाद पहली बार वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी किसी अन्य देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। दरअसल वे UNGA डिबेट में हिस्सा लेने वाले हैं।

 संयुक्त राष्ट्र महासभा में होने वाले डिबेट में  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी के शामिल होने की प्रबल संभावना है।  24 फरवरी को रूसी हमलेे के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। संंयुक्त राष्ट्र में यूक्रेनी मिशन के प्रवक्ता अनाटोली स्लेंको ने बताया, ‘हम किसी आधिकारिक दौरे के लिए तैयार हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.