जानिए गणपति फेस्टिवल के पहले दिन ये बॉलीवुड सुपरस्टार लाल बाग राजा पहुंचे

गणपति महोत्सव का आगाज हो चुका है और विघ्नहर्ता गणेशा सबके दुखों को हरने के लिए आ गए हैं। गणपति फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन गणेश जी के दर्शन के लिए लाल बाग चा राजा पहुंचे।

पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है, हर कोई गणेश चतुर्थी धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है। महाराष्ट्र में इस गणेश महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सभी सितारे गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं। 31 अगस्त 2022 को सबके दुखों को हरने के लिए विघ्नहर्ता गणेश का आगमन हो गया है और इस फेस्टिवल की धूम शुरू हो गई है। गणेश चतुर्थी के पहले दिन ही फैंस के दिलों पर राज करने वाले भूल भुलैया 2 के एक्टर कार्तिक आर्यन बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचें।

बप्पा के दरबार लालबाग पहुंचकर कार्तिक आर्यन ने लिया आशीर्वाद

कार्तिक आर्यन का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन सुबह-सुबह महोत्सव के पहले दिन ही मुंबई के सबसे बड़े गणपति बप्पा के दरबार टाउन के लालबाग़ में गणपति बप्पा का अपने सक्सेसफुल करियर के शुक्रिया अदा करने पहुंचे। इस दौरान कार्तिक आर्यन ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने इस स्पेशल अवसर के लिए लाइट पिंक रंग का कुर्ता चुना, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट पायजामा पहना। कार्तिक अपने इस ओवर ऑल लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे।

कार्तिक आर्यन को देखकर फैंस के चेहरों पर आई खुशी

गणेश जी के दर्शन के लिए खड़े लोग भी कार्तिक आर्यन को ऐसे अचानक देखकर काफी खुश हो गए। कार्तिक आर्यन ने भी अपने फैंस को बिलकुल निराश नहीं किया और उन्होंने उनके पास जाकर हाथ मिलाया। जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन बप्पा के दर्शन के लिए लालबाग पहुंचे तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद पूरे धूमधाम से गणपति का स्वागत किया। इसके अलावा पिछले 28 सालों से गणपति फेस्टिवल मनाने वाले नील नितिन मुकेश भी बप्पा को अपने घर लेकर आए। कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो वह भूल भुलैया 2 के बाद कृति सेनन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ से धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.