सितंबर के महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। लेकिन इस हफ्ते 4 अलग अलग कंपनियों के कुल 10 स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं। इनमें ऐपल रियलमी रेडमी और पोको कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।
यूं तो सितंबर के पूरे महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। लेकिन महीने की शुरुआत के इसी हफ्ते में कई गजब और शानदार स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं। इस हफ्ते 4 अलग अलग कंपनियों के कुल 10 स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं। इनमें 5 स्मार्टफोन अकेले ऐपल ही लांच कर सकती है। इसके अलावा रेडमी 3 स्मार्टफोन, रियलमी 1 और पोको भी अपना 1 स्मार्टफोन लांच करेगी।
Smartphone होंगे लांच
- Poco M5- पोको 5 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M5 लांच करने जा रही है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6 GB तक की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 6.58 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। मोबाइल में 90 Hz का रिफ्रेश रेट है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच होने जा रहा है।
- Redmi 11 Prime 5G- रेडमी 6 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 6 GB तक की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 50 MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है।
- Redmi 11 Prime 4G- रेडमी 6 सितंबर को ही भारत में इसका 4जी वर्जन Redmi 11 Prime 4G भी लॉन्च करेगी। इस फोन में 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन में MedaiTek Helio G99 प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है।
- Redmi A1- इन दो फोन के अलावा कंपनी अपना एक और नया फोन Redmi A1 को भी भारत में 6 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ पेश होगा। यह फोन काले, नीले और हरे रंग में Leather Texture Design के साथ बाज़ार में उतरेगा।
- Realme C33- रियलमी भी 6 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Realme C33 भारत में लॉन्च करने जा रही है। फोन में 50 MP डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 37 दिनों तक का standby देगी। फोन नीले,काले और गोल्डन कलर में आएगा।
- iPhone 14 Series- ऐपल 7 सितंबर को होने वाले अपने Apple Event से iPhone 14 Series लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस सीरीज से अपने 4 से 5 स्मार्टफोन लांच कर सकती है। जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Mini, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max / Plus और iPhone 14 Pro Max/ Plus के नाम शामिल हैं। भारतीय समय के अनुसार apple event रात 10:30 बजे शुरु होगा। इस इवेंट में Apple Watch Pro, Apple Watch 8 Pro और नए iPad को भी लॉन्च कर सकती है।