सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच बेलेरिव ओवल मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका और आयरलैंड की टीम बेलेरिव ओवल होबार्ट में खेल रही है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक आयरलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्ना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन
पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी ट्रेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
दोनों टीमों की बात करें तो क्वालीफायर राउंड में पहला मैच हारने के बाद दोनों टीमों ने गजब की वापसी की थी। श्रीलंका को जहां पहले मैच में नामीबिया से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं आयरलैंड को भी पहले मैच में जिम्बाब्वे से हार झेलनी पड़ी थी।
लेकिन दोनों ही टीमों ने सही मौके पर अपनी गलतियों को सुधारा और लगातार दो जीत दर्ज कर सुपर-12 में अपनी जगह बनाई। श्रीलंका ने पहले यूएई को और फिर नीदरलैंड को हराकर यहां तक का सफर पूरा किया है तो वहीं आयरलैंड ने स्कॉडलैंड और दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी की वह अपने उसी प्रदर्शन को यहां जारी रखे।