पाल पेलोसी की सिर की हुई सर्जरी,हथौड़े से हुआ था हमला..

मामले में सामने आया कि हमलावर का निशाना पाल पेलोसी नहीं, बल्कि नैन्सी थीं। हमलावर ने घर में दाखिल होने के बाद पाल पर हमले से पहले तेज आवाज में पूछा- नैन्सी कहां है? हमले में पाल के सिर और कुछ अन्य अंगों में चोट आई हैं।.

अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पाल पेलोसी पर शुक्रवार सुबह घर में घुसकर एक हमलावर ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। पाल पर हुए इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने बताया कि उनके पति पाल पेलोसी की सिर और अन्य गंभीर चोटों की सर्जरी हुई है। सीएनएन ने नैन्सी द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है।

पाल पेलोसी की हुई सर्जरी

बता दें कि शुक्रवार को नैन्सी पेलोसी के आवास में एक व्यक्ति ने घुसकर उनके पति पाल पेलोसी पर हथौड़े से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पाल पेलोसी की शुक्रवार को सिर और दाहिने हाथ और हाथों की गंभीर चोट को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई है।इसके अलावा, डिप्टी चीफ आफ स्टाफ और प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा कि पेलोसी परिवार, मेडिकल टीम और कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बहुत आभारी है। सीएनएन ने बताया कि पाल पेलोसी के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है।

जो बाइडेन ने की पेलोसी परिवार के लिए प्रार्थना

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेलोसी के पति पर हुए हमले को घृणित बताया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने एक आधिकारिक बयान में पाल पेलोसी के खिलाफ हमले की निंदा की और कहा कि स्पीकर पेलोसी के पूरे परिवार के साथ पूरी संवेदनाएं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी पाल के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस भयावह हमले के बाद राष्ट्रपति ने अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए नैन्सी पेलोसी को फोन भी किया था। पेलोसी के पूरे परिवार के लिए राष्ट्रपति प्रार्थना कर रहे हैं।

नैन्सी पर होने वाला था हमला

पेलोसी के पति पाल पर हथौड़े से हमला किए जाने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी नैन्सी के साथ फोन पर बात की थी। सीएनएन ने बताया कि कमला ने इस हमले को अत्यधिक हिंसा का कार्य बताया हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सैन फ्रांसिस्को में नैन्सी पेलोसी के घर पर उनके पति पाल पेलोसी पर हथौड़े से जोरदार हमला किया गया था।मामले में सामने आया कि हमलावर का निशाना पाल पेलोसी नहीं, बल्कि नैन्सी थीं। हमलावर ने घर में दाखिल होने के बाद पाल पर हमले से पहले तेज आवाज में पूछा- नैन्सी कहां है? हमले में पाल के सिर और कुछ अन्य अंगों में चोट आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.