हरादून से पिथौरागढ़ के लिए सवारियां लेकर उड़े हेलीकॉप्टर की कालागढ़ में लैंडिंग करानी पड़ी। उक्त हेलीकॉप्टर पवनहंस कंपनी का बताया जा रहा है। बताया गया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी।
देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सवारियां लेकर उड़े हेलीकॉप्टर की कालागढ़ में लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से सुबह ग्यारह बजे उड़ान भरी थी। 11.35 पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराईं गयी।
हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई
बताया गया कि हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी कारण हेलीकॉप्टर लैंड किया गया। उक्त हेलीकॉप्टर पवनहंस कंपनी का बताया जा रहा है।
खराबी दूर करने को देहरादून से टीम बुलाई गई है ।
कालागढ़ की सीमा से सटी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अंतर्गत मीरापुर साउथ में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलीकॉप्टर की खराबी दूर करने को देहरादून से टीम बुलाई गई है ।
हवाई सेवा के साथ अक्सर इस तरह की दिक्कतें आती रही हैं
देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा के साथ अक्सर इस तरह की दिक्कतें आती रही हैं। इससे पहले एक बार इस सेवा के तहत उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का दरवाजा खुल गया था। जब से यह सेवा शुरू हुई तब से यह कभी नियमित नहीं हो पाई।