पिछले 2 सालों में भारत और बांग्लादेश के बीच एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हुआ है। पिछली बार साल 2019 के नवंबर महीने में भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार मुकाबला खेला गया था।इस साल हुए एशिया कप में भी भारत का सामना बांग्लादेश से नहीं हुआ था।
टी20 वर्ल्ड कप के राउंड-12 मुकाबले में बुधवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ग्रुप मैच के बचे अपने दोनों मौचों को जीतना ही होगा। अब तक इस टूर्नामेंट में भारत ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 2 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हार चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं,पाकिस्तान और नीदरलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि बांग्लादेश टीम भी अब तक तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा है। इस समय भारत बेहतर नेट रन रेट की वजह से प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश से आगे है।
टी20 मुकाबलों में भारत का पलड़ा रहा है भारी
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में भारत और बांग्लादेश के बीच एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। पिछली बार साल 2019 के नवंबर महीने में भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार मुकाबला खेला गया था। इस साल हुए एशिया कप में भी भारत का सामना बांग्लादेश से नहीं हुआ था। हालांकि टी20 में भारत और बांग्लादेश का जब भी आमना सामना हुआ है, भारत का पलड़ा हमेशा भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार बांग्लादेश को मात दी है। वहीं 1 बार बांग्लदेश, भारत को हराने में कामयाब रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में 3 बार दोनों टीमों का एक दूसरे से मुकाबला हुआ और तीनों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
बारिश बन सकती है बाधा
बता दें कि बांग्लादेश और भारत का मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार बुधवार को बारिश की आशंका जताई गई है। शाम को सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत बारिश की आशंका है। दक्षिण-पश्चिम में हवाएं 20 से 30 किमी /घंटे से चल सकती है। 0-2 मिमी बारिश की आशंका जताई गई है।