वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से चार और पांच नवंबर को पश्चिमी हिमालीय क्षेत्रों पर असर, पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों जहां बढ़ते प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं दक्षिणी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी आदि में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिनों तक जमकर बारिश जारी रहने वाली है। मालूम हो कि नॉर्थ ईस्ट मॉनसून ने पिछले दिनों दस्तक दी थी, जिसके चलते बरसात का दौर जारी है। कुछ राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जबकि कई इलाकों में पानी भी भर गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश जारी रहने वाली है। इसके अलावा, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से चार और पांच नवंबर को पश्चिमी हिमालीय क्षेत्रों पर असर पड़ने वाला है। इसके अलावा, आठ नवंबर को साउथवेस्ट और वेस्ट सेंट्रल बे ऑफ बंगाल में तेज गति से हवाएं चल सकती हैं। इन हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस 
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 9.30 बजे 426 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत थी। आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.3 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 

आनंद विहार सबसे प्रदूषित
आनंद विहार और जहांगीरपुरी राजधानी में सबसे प्रदूषित स्थान रहे, जहां एक्यूआई क्रमश: 471 और 485 रहा। जिन क्षेत्रों में ‘गंभीर’ एक्यूआई दर्ज किया गया है, वे हैं-अलीपुर (475), अशोक विहार (470), बवाना (482), बुराड़ी (460), डीटीयू (446), द्वारका (474), आईटीओ (438), मुंडका (476), नरेला (477), नेहरू नगर (482), पटपड़गंज (435), रोहिणी (474), सोनिया विहार (472), विवेक विहार (471) और वजीरपुर (475)। 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और मौजूदा बीमारियों वाले लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। सीपीसीबी के सुबह 9.10 बजे के आंकड़ों के अनुसार, 36 निगरानी स्टेशनों में से 31 ने ‘गंभीर’ एक्यूआई दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.