श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नंदा के पॉडकास्ट शो में मेनोपॉज को लेकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने बताया कि वो भी इस दौर से गुजर रही हैं और उनके बच्चे ही उनका मजाक उड़ाते हैं।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने हाल ही में मेनोपॉज जैसे टैबू टॉपिक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कैसे भारत में महिलाएं इस बारे में ना तो बात करती हैं ना ही उन्हें ज्यादा कुछ पता होता है। बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस टॉपिक के बारे में अपनी राय व्यक्त की, जिस पर हमेशा की तरह जया बच्चन ने उनका साथ दिया।
बायोलॉजी: बैलेंस्ड बट बायस्ड’ पर बात करते हुए बच्चन परिवार की ये तीनों लेडी बॉस डिस्कस कर रहीं थीं कि कैसे अधेड़ उम्र में महिलाओं को उनके ही घरों में नजरअंदाज किया जाता है। इस पर गुस्सा जाहिर करने वाली श्वेता ने यह भी कहा कि वह खुद भी मेनोपॉज से गुजर रही हैं, लेकिन उनके बच्चे इसे लेकर मजाक करते हैं।
श्वेता ने नव्या से कहा कि हालांकि वह और उनके भाई अगस्त्य उनके मूड स्विंग को लेकर मजाक करते हैं लेकिन ये सब बिल्कुल भी फनी नहीं होता है। मेरे अपने बच्चे मुझसे कहते हैं कि अगर मेरा मूड खराब है, और मैं उन पर चिल्लाती हूं, तो वे कहेंगे, ‘ओह, मां मेनोपॉज टूडे।’ तुम दोनों मेरा मजाक बनाते हो पर क्या कभी सोचा है कि ये कितना गलत है, मुझे कैसा लगता होगा।
मिडिल एज क्राइसेस
श्वेता ने कहा कि मेनोपॉज बहुत ही बुरा होता है। जहां कुछ भी आपके कंट्रोल में नहीं होता है। आपके बाल गिरने लगते हैं, बॉडी का टेम्परेचर अप डाउन होता है। आप वजन कम करना शुरू कर देते हैं, मूड स्विंग होता है। बहुत सी महिलाएं बहुत अधिक आत्मविश्वास खो देतीं हैं। लेकिन भारत में लोग इसे सीरियली नहीं लेते हैं। इस वक्त एक महिला को आप सिर्फ सपोर्ट दे सकते हैं। पर लोग उसे इस वक्त छोड़ देते हैं और उन्हें लगता है कि अब इसकी क्या जरूरत है।