बॉक्स ऑफिस पर छाई रही कांतारा जानिए इस वीकेंड पर कमाए इतने करोड़..

साउथ फिल्म कांतारा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पिछले चार हफ्तों से टिकी हुई है और लगातार कमाई करती जा रही है। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन देखकर कहा जा रहा है कि कांतारा जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है।

 कन्नड़ फिल्म कांतारा को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए लगभग एक महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों से हटने को तैयार नहीं है। हर बढ़ते दिन के साथ कांतारा कमाई के मामले आगे बढ़ती जा रही है। हाल ही में फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। वहीं, अब फिल्म ने चौथे वीकेंड में एक और माइल स्टोन एचीव किया है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर जाएगी।

साउथ में कांतारा की सफलता के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे हिंदी वर्जन में रिलीज करने का फैसला किया और 14 अक्टूबर को कांतारा नॉर्थ इंडिया में रिलीज कर दी गई। पहले दिन फिल्म ने 1.27 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं, पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जबकि चौथे हफ्ते में कांतारा की कमाई 75 करोड़ के पार पहुंच गई।

रविवार को कमाए इतने करोड़

कांतारा के चौथे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कांतारा ने 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार, फिल्म के कलेक्शन में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और 13 नवंबर को कांतारा ने 2.70 करोड़ कमाए। इसके साथ ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है। कांतारा की अब तक की कमाई…

1 दिन- ₹1.27 करोड़

2 दिन- ₹2.75 करोड़

3 दिन- ₹3.50 करोड़

4 दिन- ₹1.75 करोड़

5वां दिन- ₹1.88 करोड़

6वां दिन- ₹1.95 करोड़

7वां दिन- ₹1.90 करोड़

8वां दिन- ₹2.05 करोड़

9वां दिन- ₹2.55 करोड़

10वां दिन- ₹2.65 करोड़

11वां दिन- ₹1.90 करोड़

12वां दिन- ₹2.35 करोड़

13वां दिन- ₹2.60 करोड़

14वां दिन- ₹2.60 करोड़

15वां दिन- ₹2.75 करोड़

16वां दिन- ₹4.10 करोड़

17वां दिन- ₹4.40 करोड़

18वां दिन- ₹2.30 करोड़

19वां दिन- ₹2.30 करोड़

20वां दिन- ₹2.05 करोड़

21वां दिन- ₹2.05 करोड़

22वां दिन- ₹2.10 करोड़

23वां दिन- ₹4.15 करोड़

24वां दिन- ₹4.50 करोड़

25वां दिन- ₹2 करोड़

26वां दिन- ₹2.60 करोड़

27वां दिन- ₹1.50 करोड़

28वां दिन- ₹1.25 करोड़

29वां दिन- ₹1.25 करोड़

30वां दिन- ₹2.30 करोड़

31वां दिन- ₹2.70 करोड़

लाइफ टाइम कलेक्शन~ ₹76 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published.