Apple अगले साल iPhone 15 सीरीज को टाइप सी चार्जिंग फीचर के साथ लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज के सभी फोन के साथ अन्य डिवाइस को भी टाइप सी चार्जिंग फीचर के साथ पेश करेगी।
Apple अपने अगले वर्ष की नई iPhone 15 Series को USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ पेश कर सकता है। पिछले दिनों यूरोपियन यूनियन (EU) ने यूनिफॉर्म चार्जर पॉलिसी लागू कर दी थी। इसके बाद apple ने एक बयान जारी कर के कहा कि EU के नए नियम मानने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
ऐपल के मार्केटिंग हेड ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। हालाँकि ऐपल इससे खुश नहीं है क्योंकि इससे ई-वेस्ट भी तेजी से बढ़ेगा। लेकिन हम यूरोपीय संघ के नए नियम का पालन करेंगे।
गौरतलब है कंपनी वर्तमान में iphone में लाइटनिंग चार्जर का फीचर देती है। लेकिन आईफोन 15 सीरीज में USB Type C चार्जर लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन अगले साल 2023 की iPhone 15 सीरीज में कंपनी लाइटनिंग चार्जर को हटा कर USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ पेश कर सकती है। कंपनी इस सीरीज से iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max या iPhone 15 Ultra के अपनी सभी मॉडल में USB Type C चार्जिंग फीचर देगी।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि हालांकि कंपनी अपने सिर्फ प्रो मॉडल जैसे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही वायर्ड हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। बल्कि दोनों अन्य मॉडल iPhone 15 और iPhone 15 Plus में डेटा ट्रांसफर और कनेक्टिविटी की स्पीड लाइटनिंग केबल जैसी ही हो सकती है। कंपनी इनमें USB 2.0 फीचर दे सकती है तो वहीं प्रो मॉडल में USB 3.2 या Thunderbold 3 का फीचर मिल सकता है।
सभी apple डिवाइस में मिलेगा USB Type C
रिपोर्ट के अनुसार iphone के साथ ऐपल iPad,AirPods,मैजिक कीबोर्ड, मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड जैसे अन्य सभी डिवाइस को भी टाइप सी चार्जिंग फीचर के साथ लाएगी।