इटारसी के आदिवासी विकासखंड केसला के एक गांव से मेहमान बन कर आया युवक बन गया हैवान। बैतूल जिले के डाबरी में रहने वाले एक युवक ने नशे में अपने ही साले की आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी।
इटारसी के आदिवासी विकासखंड केसला के एक गांव से मेहमान बन कर आया युवक बन गया हैवान। बैतूल जिले के डाबरी में रहने वाले एक युवक ने नशे में अपने ही साले की आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। मासूम का शव दुष्कर्मी ने ऐसी जगह फेंका कि उसे तलाशने के लिए पांच थानों के 70 पुलिसकर्मी लगे रहे, तब जाकर पुलिस को शव मिल पाया
दुष्कर्म के बाद गला घोंट कर की हत्या
बता दें कि यह वारदात प्रूफ रेंज के जंगलों में हुई, जिसके बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। मासूम का परिवार दुष्कर्मी के नाम से आक्रोश में हैं। बता दें कि आरोपित मासूम को चॉकलेट देने के बहाने जंगल में ले गया। जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसका गला घोंटकर मार डाला। स्वजनों ने आरोपित को फांसी देने की मांग की है। बता दें कि गांव में एक किराने की दुकान चालक और कुछ अन्य व्यक्तियों ने बच्ची को आखिरी बार आरोपित के साथ ही देखा था, इन लोगों ने खुद को बतौर गवाह पेश होने के लिए भी कहा है।
करता रहा गुमराह, नहीं बताया बच्ची का पता
बता दें कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे आरोपित बच्ची को बाइक पर लेकर चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगलों की ओर ले गया। जंगल में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, बेरहमी से हत्या की और उसके बाद वापिस अपने ससुराल आ गया। अपने ससुराल आकर उसने खाना भी खाया, यही नहीं शाम तक बच्ची का पता न बताते हुए परिवार को गुमराह भी करता रहा। आरोपित ने कहा की उसने बच्ची को 10 रुपए देकर किराने की दुकान पर छोड़ दिया था। खुद को सुरक्षित कर सके इसके लिए उसने खुद के मोबाइल से 100 नंबर डायल कर के बच्ची के गायब होने की खबर भी दी। वहीं परिवार के साथ बच्ची को तलाशने में परिवार के साथ जुट गया। पुलिस के पूछताछ करने पर ग्रामीणों में बताया कि उन्होंने बच्ची को आखिरी बार फूफा के साथ ही देखा था। इसके बाद पुलिस ने