बिग बॉस 16 में शालीन और टीना की जोड़ी को लेकर फैंस ने किए ये तीखे सवाल

 बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और टीना दत्ता की जोड़ी को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल है और सलमान के मजेदार जवाब इन दोनों की जोड़ी को और मुश्किल में डाल रही है। बिग बॉस के घर में रहना वाकई न सिर्फ टेढ़ी खीर है बल्कि सलमान के टेढ़े-मेढ़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए कई कलाकारों की हालत ढीली हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही आगामी एपिसोड में देखने को मिलेगा।

शालीन भनोट और टीना दत्ता से फैंस प्रश्न पूछते हैं

दरअसल फैंस अपने चहेते कलाकारों से कई प्रश्न पूछते हैं। इनमें दो प्रश्न शालीन भनोट और टीना दत्ता से भी पूछे जाते हैं। दोनों का एक-दूसरे पर कितना भरोसा है, वह इस वीडियो के माध्यम से देखने को मिलता है। हालांकि सलमान के मजेदार जवाब उनके मन में एक-दूसरे के प्रति संदेह भी पैदा करते हैं। वीडियो में फैन पूछते है, ‘शालीन आप हमेशा टीना के पीछे पीछे क्यों भागते हो’ इस पर सलमान कहते हैं, ‘क्या करें आदत है।’ वहीं शालीन भनोट कहते हैं, ‘मैं किसी का मोहताज नहीं हूं।’ तभी एक और फैन कहती है, ‘टीना अपने फायदे के लिए उसे यूज कर रही है।’ टीना कहती है, ‘मैं तो गेम खेलने आई हूं और मैं स्मार्टली ही खेलूंगी।’ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘शालीन के साथ भी आप खेल रही है क्या।’

बिग बॉस शो के निर्माता ने एक नया प्रोमो जारी किया है 

दरअसल बिग बॉस अपने पूरे चरम पर हैं। अब शो के निर्माता कलर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें घरवालों से जनता तीखे सवाल पूछती नजर आ रही हैं। कलर्स का प्रोमो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इसे 2 घंटे में 22000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं वीडियो पर ढाई सौ के लगभग कमेंट किए गए हैं। शो के मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘घरवालों को पूछे जनता ने सवाल, क्या जवाब सुनकर संतुष्ट हो पाएंगे वह इस बार।’

बिग बॉस 16 सलमान खान होस्ट कर रहे हैं

बिग बॉस में कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसमें अब्दु रोजिक, साजिद खान, सुम्बुल तौकीर, प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता जैसे नाम शामिल है। बिग बॉस 16 सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। वहीं इस बीच अंकित गुप्ता इस सप्ताह के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के तौर पर उभर कर आए हैं। एक अन्य प्रोमो में सलमान खान अर्चना गौतम को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि उनमें बहुत ज्यादा एटीट्यूड आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.