विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP )के हवाले सोंपी गरी है। बद्रीनाथ मंदिर की सुरक्षा में आई टी बी पी की एक प्लाटून तैनात रहेगी। अभी तक मंदिर की सुरक्षा में तैनात 10 जवानों जवानों को विभिन्न थानों में वापस बुला लिया गया है ।
बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा अब आईटीबीपी को सोंपे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कपाट बंद होने पर उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी की तैनाती की मांग के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। शासन ने परीक्षण और आवश्यकता को देखते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मंदिर सुरक्षा के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तैनाती की मंजूरी दी हे।