टाटा कम्युनिकेशंस ने 486 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ख़रीदा यूएस की ये कंपनी..

टाटा कम्युनिकेशंस ने 486 करोड़ रुपये के नकद सौदे में यूएस की लाइव वीडियो प्रोडक्शन कंपनी ‘द स्विच एंटरप्राइजेज’ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से टाटा कम्युनिकेशंस 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में वैश्विक पहुंच के साथ द स्विच के ग्राहकों का समर्थन करेगी। 

कंपनी ने क्या कहा?
वहीं स्विच की ‘लाइव’ उत्पादन क्षमता से संगठनों को तेजी और कुशलता से उच्च गुणवत्ता वाली ‘इमर्सिव’ सामग्री का उत्पादन करने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है, ”स्विच एंटरप्राइजेज एलएलसी, अमेरिका टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (नीदरलैंड) बीवी को अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।” कंपनी ने कहा, ”स्विच के अधिग्रहण का कुल मूल्य 5.88 करोड़ डॉलर या 486.3 करोड़ रुपये बैठेगा।”


     
कंपनी के शेयरों का हाल

बता दें कि आज गुरुवार को टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 1% से अधिक गिरकर 1,267.25 रुपये पर पहुंच गए। इस साल YTD में यह शेयर 12.32% टूटा है। एक साल में यह शेयर  10 पर्सेंट तक गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.