पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आत्मघाती बम धमाका हुआ है। बम धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। धमाके की जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती बम धमाका हुआ है। बम धमाके में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बम धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वहीं, इस हमले के बाद आसपास हड़कंप मच गया है।
डॉन न्यूज के हवाले से बताया गया कि इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को एक वाहन में आत्मघाती धमाका हुआ है। बम धमाके में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस अधिकारी चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन को रुकने का इशारा किया गया था। तभी कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को धमाके में उड़ा लिया।