उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सचिव और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 में वीपीडीओ भर्ती परीक्षा कराई थी।
वर्ष 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है।
एसटीएफ़ तीन जनवरी 2023 को तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 में वीपीडीओ भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें धांधली की जांच में एसटीएफ़ ने आईजी के पूर्व चेयरमैन आर बी एस रावत, सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को आठ अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था।
आरबीएस रावत राज्य के पीसीसीएफ भी रहे हैं। तीरथ रावत के मुख्यमंत्रित्व काल में सलाहकार बनाए गए थे।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper