असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू..  

जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी और यह 28 जनवरी 2023 तक चलेगी। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी।

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्तियां जल शक्ति विभाग में 50 रिक्त पदों पर की जाएंगी। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://jkpsc.nic.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके बाद अप्लाई कर सकते हैं।

जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी और यह 28 जनवरी, 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार अपने आवेदनों को 29 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 तक संपादित कर सकते हैं। अब ऐसे में, अगर किसी भी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद एडिट कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा अप्रैल 2023 के चौथा सप्ताह में होने की संभावना है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा 

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।  

ये होगी फीस

जेकेपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.