जोशीमठ में भूधंसाव का दायरा बढ़ने से स्थानीय निवासियों की जान पर बन आई..

जोशीमठ में भूधंसाव का दायरा बढ़ने से स्थानीय निवासियों की जान पर बन आई है। यहां से 22 परिवार सोमवार तक देहरादून और अन्य शहरों में अपने दूसरे मकानों में जा चुके हैं। तहसील प्रशासन की जांच में अभी तक 130 मकान चिह्नित किए हैं।

जोशीमठ में भूधंसाव का दायरा बढ़ने से स्थानीय निवासियों की जान पर बन आई है। हाल यह है कि जेपी कालोनी में घरों में पानी निकलने से सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। जो लोग रह भी रहे हैं, वह हाड़कंपाती इस सर्दी में रतजगा करने को मजबूर हैं।

उधर, जोशीमठ थाने के पास के इलाकों में दरार से खतरे को देखते हुए पांच परिवारों को नगर पालिका गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया है। तहसील प्रशासन की जांच में अभी तक 130 मकान चिह्नित किए हैं, जबकि प्रभावित परिवारों की संख्या 700 से ज्यादा है।

दूसरी ओर, यहां से 22 परिवार सोमवार तक देहरादून और अन्य शहरों में अपने दूसरे मकानों में जा चुके हैं। पिछले डेढ़ साल से जोशीमठ शहर में दरार का दायरा तेजी से बढ़ा है।

पांच परिवारों को नगर पालिका गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया

जोशीमठ में लगातार हो रहे भूधंसाव के कारण पूरा नगर भयभीत है। मकानों में दरारें चौड़ी होती जा रही हैं, तो जमीन अब फटने लगी है और उससे पानी निकल रहा है। जोशीमठ थाने के पास रह रहे पांच परिवारों को खतरे से बचाने के लिए प्रशासन ने नगर पालिका गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया है।

इनमें मोहन सिंह, रघुनाथ सिंह, दिगंबर सिंह, देवेंद्र सिंह और हेमलता देवी शामिल हैं, जबकि एक परिवार को ब्लाक कार्यालय में भी शिफ्ट किया है। मनोहर बाग में सूरज कपरवाण व मदन कपरवाण की गोशाला क्षतिग्रस्त होने से मवेशियों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया।

बताया गया कि रात्रि को मांउट ब्यू होटल के आगे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरारें बढ़ने के साथ भूमि के अंदर से डरावनी आवाजें भी आई, जिससे भयभीत आसपास के लोग रातभर खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में रहने को मजबूर हुए।

जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर पूर्व में भी सर्वे हुआ था। ताजा हालातों के बाद सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। खतरे की जद में आए भवनों से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ भूधंसाव को लेकर प्रशासन गंभीर है।

जोशीमठ की स्थिति को लेकर सचिव से मिले जुगरान

राज्य ब्यूरो, देहरादून: भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने चमोली के प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से मिलकर उन्हें जोशीमठ की स्थिति के संबंध में जानकारी दी। भाजपा नेता ने सचिव दीपेंद्र चौधरी को बताया कि जोशीमठ नगर में लगातार भू-धंसाव के कारण भूमि व भवनों पर दरारें आ रही हैं।

यहां के निवासियों का यदि विस्थापन न किया गया, तो जानमाल का नुकसान हो सकता है। सचिव दीपेंद्र चौधरी ने भाजपा नेता जुगरान को आश्वासन दिया कि वह सभी आवश्यक जानकारी लेकर अविलंब कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.